ssnewsमानिकचौरी में चली गोली अस्पताल ले जाते समय 17 वर्षीय अनीश अजय की मौत,घटना के बाद गोली मारने वाले युवक फरार,पुलिस कर रहे हैं छानबीन

मानिकचौरी में चली गोली अस्पताल ले जाते समय  17 वर्षीय अनीश अजय की मौत

घटना के बाद युवक फरार 

घटना करीब रात 9,10 बजे  बीच का बता रहे हैं ग्रामीण 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पचपेड़ी पुलिस

स्वराज संदेश मस्तूरी । मानिकचौरी निवासी  अनीश अजय पिता मंगतूराम अजय द्वारा किराना दुकान चलाता है हर दिन की तरह अपने समय में किराना दुकान बंद कर घर चला गया लेकिन दो युवक जबरजस्ती दुकान से गुटखा खाने के लिए खोलने के लिए बोला तो अनीश ने मना किया जिससे आवेश में आकर युवक ने अपने पास रखे बंदूक से युवक पर फायर कर दिया  गोली पेट मैं जा घुसा अस्पताल ले जाते समय युवक का रास्ते में ही मौत हो गया है जिसका शव मस्तूरी हॉस्पिटल में रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की माँ ने नंदू साहू ,भूपेंद्र कुमार  के नाम  लिखत मैं शिकायत दर्ज कराई है की इन दोनों ने मिलकर दिया है घटना को अंजाम  जिसके आधार पर पचपेड़ी थाना प्रभारी छानबीन कर रहे हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY