ssnewsसात दिवसीय सतनाम अर्थ बल संतग्रँथ प्रारंभ, सतनामी समाज के द्वारा लालपुर धाम में 17वर्षो से संतग्रँथ अयोजन किया जा रहा है,,,
सात दिवसीय सतनाम अर्थ बल संतग्रँथ प्रारंभ
स्वराज संदेश मुंगेली लालपुर। सतनामी समाज के द्वारा 2/अक्टूबर से 8/अक्टूबर तक होने वाले सात दिवसीय अर्थ बल संतग्रँथ के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी छः, ग में ही नहीं पूरे भारत के विभिन्न स्थलों पर जाकर मानव समाज को सतनाम का बोध ज्ञान जिने की कला देते हुए ब्याप्त कुरौतियां भेदभाव नारी उत्पीड़न आर्थिक असमानता समूल नष्ट करने हेतु सतनाम का रहस्य धारा प्रवाहित किये जिसे लेकर मुंगेली जिले के लालपुर धाम में सत्यगामनी समिति के द्वारा लगभग सत्तरह वर्षो से यह ग्रँथ संचालित होते आ रहे हैं जंहा समाज के प्रमुख लोगो और साथ ही छः ग कैबिनेट मंत्री भी शामिल होते हैं वहीं इस बार भी पांच अक्टूबर दशहरे के दिन समाज के गुरु एवं छः ग के पी,एच,ई व मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र शिरकत कर रहे है जंहा भब्य रैली एंव झांकी की तैयारी से क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिल रही है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment