ssnewsशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर में शिक्षक दिवस पर बीएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शाला के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर में मनाया गया शिक्षक दिवस*

              स्वराज संदेश मस्तूरी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर , संकुल केंद्र दर्रीघाट, मस्तूरी में शाला के बच्चों एवं बीएड के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा शाला के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* 
              *कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को गुलदस्ता, लेखनी प्रदान कर एवम केक काट कर कार्यक्रम मनाते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर बच्चों एवं बीएड प्रशिक्षुओं के द्वारा प्रकाश डाला गया । शिक्षक सूरज क्षत्री के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बताया  गया कि हमे जिस भी व्यक्ति, जीव, वस्तु से सीखने को मिले वह सभी गुरु होते हैं और आज के दिन उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए।*
                 *शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला के शाला प्रबंधन समिति के द्वारा भी शाला के शिक्षकों का सम्मान किया गया शाला प्रबंधन समिति के द्वारा शिक्षकों को पुस्तक एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष देवचरण खुटे के द्वारा सभी शिक्षकों को नमन करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित किए।*
             *शिक्षकों के द्वारा एक शानदार कार्यक्रम के लिए बच्चों को धन्यवाद देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला के प्रधान पाठक सिसिलिया केरकेट्टा, संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री,रवि शंकर पांडे, कविता सायटोंडे,शफकत हनीफ खान,smc से देवचरण खुटे ,भरत लाल कैवर्त,कुंवर सिंह कैवर्त,,सहदेव गेंदले बिंदिया , नेहा सहित उनकी टीम एवं शाला के बच्चे उपस्थित रहे।*
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY