ssnews एसडीएम के तबादले से एसडीएम के दलालो और जमीन माफियाओं मे मचा खलबली , ऊंची पहुंच का दे रहे हवाला दलाल ,मैडिकल ले कर करो आप आराम कह रहे हैं दलाल आप यही रहोंगे,,,
मस्तूरी एसडीएम के तबादले से जमीन माफियाओं मे मचा हड़कंप
स्वराज संदेश बिलासपुर।मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे के अन्य स्थान पर स्थानांतरण आदेश आने से क्षेत्र में कई तरह के चर्चाएं होने लगी है जानकारी के अनुसार इनके रहते राजस्व प्रकरणों का सुनवाई भी हुआ है और किसानों का समस्याओं का निराकरण भी करते रहे जिससे राजस्व की प्रकरण भी धीरे धीरे कम होने लगा
परन्तु जमीन माफियाओं इतने ज्यादा सक्रिय हो चुके थे कि उनके रहते खूब चांदी काटी अब इनके स्थानांतरण आदेश की जानकारी होने से एक तरफ खलबली मंची हुई कही ऐसा हो न जाये कि इनके तबादले रुकवाने में कुछ लोग हो गए हैं सक्रिय जबकि एसडीएम मस्तूरी को लगभग दो साल होने को आया है छोटा मोटा विवादों से भी इनका नाता हैं अवैध प्लाटिंग को संरक्षण देना कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस जारी कर भूल जाते हैं अधिकारी ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment