ssnews जनपद पंचायत का इंजीनियर, धारदार हथियार एवं पिस्टल के साथ गिरफ्तार,,
खुलेआम हथियार लेकर शहर में घूम रहे अपराधी...कभी भी घट सकती है अनहोनी, धारदार हथियार एवं पिस्टल के साथ फिर दो आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक भारद्वाज जनपद पंचायत मस्तूरी में अभी इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं
स्वराज संदेश बिलासपुर - जिले में खुलेआम हथियार लेकर घूमने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है जिसकी ही बानगी है कि बीती रात राजकिशोर नगर क्षेत्र में हवाई फायरिंग की घटना हुई थी और अब पुलिस ने एक कार में सवार दो लोगो को पकड़ा है जिनके कब्जे से एक पिस्टल, 3 खाली खोखे और एक धारदार हथियार को जब्त किया गया है। सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को राजकिशोर नगर पानी टंकी गार्डन के पास से पकड़ा है जो आई 20 कार क्रमांक सीजी 10 ए डी 1912 में बैठे थे। सरकंडा पुलिस और एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट ने आरोपियों की जब तलाशी ली तो अनुराग पांडे निवासी राजस्व कालोनी लिंगियाडीह के कब्जे से तीन नग फायर किया हुआ बुलेट खोखा जिसके पीछे 7.6 लिखा है, एवं एक नग चाकू नुमा धारदार हथियार ,तथा अभिषेक भारद्वाज निवासी राजकिशोर नगर के कब्जे से एक नग पिस्टल जिसमें स्टार मॉडल लिखा है मिला है, जिसे विधिवत जप्त कर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment