ssnewsघर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता, सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,
थाना- पचपेड़ी अप.क. 86/2022
धारा 452, 294, 323, 147, 148, 149 भादवि
जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
◾ घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता।
◾ सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
नाम आरोपी - 01. राजेश्वर पाटले पिता भागीरथी पाटले उम्र 42 वर्ष,
02. पिंटू पाटले पिता भागीरथी पाटले उम्र 30 वर्ष,
03. सुजीत बंजारे पिता सरजू बंजारे उम्र 22 वर्ष,
04. भागीरथी पाटले पिता स्वर्गीय सहसराम पाटले उम्र 65 वर्ष,
05. अमरजीत पाटले उर्फ सोम पिता भागीरथी पाटले उम्र 25 वर्ष,
06. श्रीमती सरोजिनी पाटले पति अमित किशोर पाटले उम्र 22 वर्ष,
07. श्रीमती सूखने पाटले पति अमरजीत पाटले उम्र 22 वर्ष सभी साकिनान भनेसर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
स्वराज संदेश पचपेड़ी। प्रार्थीया सावित्रीबाई खरे पति राजू खरे ग्राम सुकुलकारी पचपेड़ी निवासी ने थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम भनेसर के राजेश्वर पाटले की बेटी एवं प्रार्थिया का बेटा के विवाह के संबंध में दोनो परिवार के बीच बात हुई थी, कुछ दिन बाद प्रार्थीया कि पति राजू खरे के द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले को फोन करके सगाई के संबंध में पूछने पर आरोपी द्वारा रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगा। रिपोर्ट दिनांक 4.6.2022 को आरोपीगण प्रार्थया के घर में आकर प्रार्थया के बेटे द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले की बेटी को भगा कर ले आया है कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिस पर थाना पचपेड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा के मार्गदर्शन में आरोपी गणों को उनके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, एस आई अजय सोनवानी व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment