ssnews पचपेड़ी क्षेत्र के आदतन अपराधी का आया नाम गुंडा सूची में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया जारी


स्वराज संदेश बिलासपुर।थाना- पचपेड़ी, जिला बिलासपुर क्षेत्र के आदतन आरोपी बिलासराम जांगड़े पिता मिलन प्रसाद जांगड़े उम्र 40 साल,  मनवा निवासी थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर के द्वारा थाना क्षेत्रार्न्तगत 2009 एवं 2021-2022 मे अब तक लगातार अपराधिक गतिविधियो बलात्कार, अवैध शराब बिकी जैसे अपराध में संलग्न रहा है। आतदन आरोपी के विरुद्ध थाना पचपेड़ी में अपराधिक प्रकरणों में कार्यवाही की जाकर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यवाही के बाद भी आरोपी के आचरण में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ है। आरोपी के अपराधिक प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिए गुण्डा सूची में नाम लाया जाकर लगातार निगरानी करना आवश्यक है।
उक्त  आदतन आरोपी बिलासराम जांगड़े पिता मिलन प्रसाद जांगड़े उम्र 40 साल, साकिन मनवा थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को गुण्डा सूची में नाम लाये जाने का आदेश जारी किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने ताकि अपराधियों के मन में खोफ रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY