ssnews उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने, हाईवे पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,,,
उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने हाईवे पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
स्वराज संदेश बिलासपुर।बिलासपुर जिले की उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दो चार पहिया "हाईवे पेट्रोलिंग" वाहन सहित मानव तस्करी की दिशा में कार्य करने हेतु प्राप्त वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रीमती पारुल माथुर ने बताया कि- बिलासपुर जिले अंतर्गत मुख्यरूप से सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के आशय से पुलिस मुख्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग हेतु वाहनों की मांग की गई थी, इस पर पुलिस मुख्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग हेतु दो सर्वसुविधायुक्त वाहन प्राप्त हुए, उपरोक्त वाहन प्रतिदिन 24 घंटे बिलासपुर जिले अंतर्गत हाइवे पर ,अत्यधिक सड़क दुर्घटना वाले मार्ग, बिलासपुर-रायपुर मार्ग में तथा बिलासपुर-रतनपुर हाइवे मार्ग,बिलासपुर-मस्तूरी मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे तथा दुर्घटना को रोकने के आशय से इनका उपयोग किया जाएगा, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने के आशय से तत्काल अस्पताल घायलों को पहुंचाया जाएगा। उक्त वाहनों के संचालन से निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी साथ ही दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा मिलने से मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
इस कार्यक्रम में जिले की उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू ,उप पुलिस अधीक्षक मंजू केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक संजय ध्रुव, जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment