ssnews कबाड़ियों के खिलाफ दनादन पुलिस विभाग की ,आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी की कार्यवाही,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस की कबाड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी।
पूरे जिले में एक साथ चलाया गया अभियान।
19 मामले दर्ज कर की गई कार्यवाही
मामले में 17 टन का कबाड़ किया गया जप्त।
चोरी पर नियंत्रण हेतु जिले में कबाड़ के विरूद्ध कार्यवाही।अभियान के तहत कबाड़ दुकानों में दबिश।
19 आरोपियों से लगभग 17 टन कबाड़ कीमती लगभग 10 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
1 थाना सिविल लाईन के 06 प्रकरण में 06 आरोपियों से लगभग 11.5 क्विंटल कीमती 53500 रू,
2थाना चकरभाठा के 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों से लगभग 7.4 क्विंटल कीमती 142000 रू,
3थाना कोतवाली के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 2.40 क्विंटल कीमती 6000 रू,
4थाना सिरिगिट्टी के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से 7.5 टन कीमती 220000 रू.
5थाना सरकण्डा के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 1.1 टन कीमती 38250 रू.,
6थाना कोटा के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 2 क्विंटल कीमती 9000 रू.,
7थाना तखतपुर में 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 14.5
क्विंटल कीमती 500000 रू.,
8थाना हिर्री के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 3520 कि.ग्रा. कीमती 35200 रू. का कबाड़ जप्त किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment