ssnewsट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख बने, जारी हुआ 94791-93015 मोबाइल नम्बर,,,

ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख बने, जारी हुआ  94791-93015 मोबाइल नम्बर
 स्वराज संदेश बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा पिछले दिनों यातायात पुलिस को यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के त्वरित निदान हेतु सार्वजनिक तौर पर एक मोबाइल नंबर जारी किए जाने निर्देश दिए गए थे,ताकि यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात  रोहित बघेल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलासपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु नित नए पहल किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में उनके दिशा निर्देश पर आज यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं पर प्रारंभिक स्तर पर ही कार्यवाही के उद्देश्य से आम जनता की सहभागिता हेतु "ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख" थींम को लेकर यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या की रिपोर्ट करने के लिए अब आम जनता अपने फोन के कैमरे का उपयोग करते हुए , नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों जो यातायात को बाधित करती हो, किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हो, किसी मार्ग या स्थान पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो तथा कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाते,रेस ड्राइविंग, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों की शिकायत उल्लंघन करने वालों की फोटो/ वीडियो व्हाट्सएप पर भेजे जाने हेतु मोबाइल नंबर "94791- 93015" जारी किया गया है, जिस पर शिकायत प्राप्त होते ही यातायात पुलिस के सक्षम अधिकारियों की टीम द्वारा उल्लंघनकर्ताओं पर तत्काल कार्यवाही करेगी और
 जनहित में सूचना/शिकायतकर्ता की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी, इसलिए बिना किसी भी डर भय के किंतु सही व वास्तविक जानकारी दी जाने की सुविधा पर ट्रैफिक पुलिस केवल तभी कार्यवाही कर सकती है, जब आम जनता वाहन की पंजीयन संख्या (रजिस्टर्ड नंबर) प्लेट, उल्लंघन का दिनांक, समय व स्थान के साथ उल्लंघनकर्ता की स्पष्ट छवि/ वीडियो की रिपोर्ट करते हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY