ssnews पढ़ाई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत विकास खंड मस्तूरी के संकुल दर्रीघाट में माध्यमिक स्तर के बच्चों का एक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया , मेला में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर,,
संकुल दर्रीघाट में लगा PTD मेला, बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
PTD पढ़ाई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत विकास खंड मस्तूरी के संकुल दर्रीघाट में माध्यमिक स्तर के बच्चों का एक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वराज संदेश मस्तूरी। प्रतियोगिता में पठन कौशल,लेखन कौशल, गणित कौशल, हस्त पुस्तिका निर्माण, प्रोजेक्ट एवं सर्वे कार्य, शून्य निवेश नवाचार आदि विभिन्न क्षेत्रों संकुल के सभी मिडिल स्कूल के बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराया गया। ये बच्चे अपने-अपने शाला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त कर संकुल के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे
कार्यक्रम संकुल प्रभारी (प्राचार्य) श्रीमती कृष्णा मंडल, संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री, राजकुमार मिश्रा, उमेश कुमार शर्मा, सविता सिंह, माधुरी पटेल, रीना गुप्ता, गीता गुप्ता के उपस्थिति एवं निर्णायकत्व में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के सबसे उत्कृष्ट 1-1बच्चों को विभिन्न विधावार विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया जिनमे प्रमुख रूप से पठन कौशल में - सुमित राय किरारी ,लेखन कौशल में - प्रेमसागर बासन्ती किरारी , गणित कौशल में - कु ज्योति कैवर्त लावर , हस्त पुस्तिका निर्माण में - अभय केंवट दर्रीघाट , प्रोजेक्ट एवं सर्वे कार्य मे - युवराज गेंदले लावर, शून्य निवेश नवाचार में - पृथ्वीराज लहरे लावर को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment