ssnews परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सतनाम शोभा जागरूकता रैली में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य,21 लाख की विभिन्न निर्माण कार्यों भूमि पूजन, एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में हुए शामिल,,,,
21 लाख की विभिन्न निर्माण कार्यों भूमि पूजन एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं परम पूज्य गुरु घासीदास सतनाम शोभा जागरूकता रैली में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य
स्वराज संदेश पचपेड़ी। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत आमगांव के आश्रित ग्राम अमाकोनी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मैच अर्से मेटा एवं परसदा के बीच खेला गया जिसमें अर्समेंटा ने प्रथम पुरस्कार विजयी हुए जिसमें ₹10000 रुपये एवं शिल्ड प्रथम मिला,परसदा द्वितीय पुरस्कार को 7000 रुपये एवं शील्ड प्राप्त को पुरस्कार के रूप में तीसरा प्रतिभागी को ₹5000 रुपये एवं दिया गया में शामिल हुए किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, राजकुमारी शिव जगत जनपद पंचायत मस्तूरी, श्रीमती पार्वती राजू गंधर्व सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव, संतोष यादव जिला पंचायत प्रतिनिधि बिलासपुर, शिव जगत जनपद पंचायत प्रतिनिधि मस्तूरी , राम गोपाल भार्गव ब्यूरो चीफ दैनिक प्रथा प्रतिज्ञा बिलासपुर ,नरसिंह जगत उप सरपंच ग्राम पंचायत आंमगांव, दिरेंद्र बबलू सेन, राकेश कुमार जगत बीएसएफ, सीताराम जगत तबला वादक, गोविंद जगत नगर सैनिक, हेमलाल जगत, सुरेश मरकाम, सत्रोहन जगत , रमेश पटेल ,मुरारी नेताम पंच ,मनहरण पटेल, माखनलाल पटेल, एवं अन्य गणमान्य लोग उपथित रहे। परम पूज्य गुरु घासीदास जी के 265 वी जयंती पर बलौदा बाजार भाटापारा जिला को बाबा गुरु घासीदास जी के नामकरण को लेकर मांग को सतनाम शोभायात्रा जागरूकता रैली में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव ने अपने क्षेत्र में सुबह से ही बिनोरी गुरुद्वारा से धुरवाकारी, पचपेड़ी, रैलहा, मानिकचौरी, खपरी,बेलपान, जैतपुरी, मनवा, रहटाटोर, कोकड़ी, गोबरी, हरदी, भरचौरा, बहतरा ,गिधपूरी, पताईडीह में रैली का समापन हुआ और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष यादव ने गुरु घासीदास के पर्व पर 18 दिसंबर की क्षेत्रवासियों को हार्दिक हार्दिक बधाई दिए एवं उपस्थित सभी अतिथियों को बधाई दिए जिस में उपस्थित प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष यूथ खिलावन घृतलहरे, जयेंद्र पाटले ,चांदनी भारद्वाज, मिनीमाता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखराम खुटे,इं दिपक बंजारे, संजय जांगडे, हेतराम टान्डे, मिनी माता प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मस्तुरी विधानसभा समस्त मानव समाज उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत लोहर्सी के आश्रित ग्राम फोदी पाली में सीसी रोड का भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत अमलडीहा में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया जिसमें किरण संतोष यादव सदस्य जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश पैकरा सभापति जनपद पंचायत मस्तुरी, रामधन केंवट जनपद सदस्य मस्तुरी, ग्राम पंचायत अमलडीहा सरपंच राम कुमारी चौहान, ग्राम पंचायत सरपंच बसंतपुर रामलाल केंवट, ग्राम पंचायत अमलडीहा उप सरपंच नत्थू राम पटेल ,हेमंत पटेल, बलदाऊ लाल यादव , मुन्नू लाल कोटवार, नत्थू राम पटेल ,बबलू पटेल ,नरेंद्र पटेल, ग्राम पंचायत अमलडीहा सचिव रामकुमार बावरे, विमल कुमार ,राजकुमारी, सावित्री , रूपा बाई एवं नरोत्तम पैकरा। ग्राम पंचायत लोहर्सी सरपंच रंजीत भानु ,पंच गजराज वर्मा, नंदलाल साहू ,महेंद्र साहू, दीपक साहू एवं अंत राम साहू समस्त ग्राम फोदीपाली उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment