ssnewsजिला पंचायत सभापति ने टारफा योजना के तहत किसानों को किया बीज वितरण,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। ग्राम पंचायत भरारी व जलसो में राजेश्वर भार्गव सभापति कृषि स्थाई समिति बिलासपुर की अध्यक्षता में बीज वितरण किया गया जिसमे ए. के. आहिरे कृ. वि. अ., पी. सी. बर्मन ग्रा कृ. वि. अ एव सरपंच हृदय पैकरा उपस्थिति में किया गया जिसमे बीज ग्राम योजना के तहत गेहूं 12 कृषक, चना 5, कृषक एवम टारफा योजना के तहत मूंगफली 10 कृषक , सरसो 10 कृषक एवम तिल 5 कृषकों को किया गया। व ग्राम पंचायत जलसो में सरपंच की उपस्थिति में किया गया जिसमे बीज ग्राम योजना के तहत गेहूं 10 कृषक, चना 5, कृषक एवम टारफा योजना के तहत मूंगफली 10 कृषक , सरसो 10 कृषक एवम तिल 5 कृषकों को किया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment