ssnewsधान के बीड़ा को ढोती यह महिला कोई मामूली महिला नही है बल्कि छत्तीसगढ़ की विधायक हैं,,,
धान के बीड़ा को ढोती यह महिला कोई मामूली महिला नही है बल्कि छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले की छुज्जी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की विधायक छन्नी साहू है.
स्वराज संदेश रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले की छुज्जी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की विधायक छन्नी साहू को व्यस्त समय से जब भी मौका मिलता है वो अपने घरेलू कामों में पूरा हाथ बंटाती है, इनकी यही सादगी उन्हें बाकियों से खास बनाती है. घर की गृहणी से निकल कर विधानसभा की दहलीज में पहुँचने तक का उनका सफर हर महिला के लिए प्रेरणादायी है. छन्नी साहू एक शिक्षित और किसान परिवार में पली-बढ़ी महिला है जिसे खेती-किसानी का सम्पूर्ण ज्ञान है, जिसका फायदा छुज्जी विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलता है. छन्नी साहू ना केवल घर-गृहस्थी के कामों को बखूबी करती है बल्कि विधानसभा में बाकी विधायकों को अपने परफोर्मेंस की बदौलत कड़ी टक्कर देती है. विधानसभा में जनहित से जुड़ें मुद्दों के संबंध में सवाल पूछने पर अपने सरकार के मंत्रियों से भी लड़-भीड़ जाती है.ऐसे जमीन से जुड़ें नेताओं को कांग्रेस पार्टी में टिकट दिलवा कर विधायक बनाने का काम माटी पुत्र भूपेश बघेल जी ने किया है, आखिर जमीन से जुड़ा व्यक्ति ही ऐसे जमीनी नेता की पहचान रखता है.
जब छत्तीसगढ़ में माटी पुत्र भूपेश बघेल जैसे मुखिया हो और छन्नी साहू जी जैसी जमीन से जुड़ी जनसेवक हो तो छत्तीसगढ़ को विकास पथ पर अग्रसर होने से अब कोई नही रोक सकता है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment