ssnews राजस्व मंत्री का आदेश से बड़ा हो सकता है,दलालो का ऊपर तक पहुँच तभी तो बोल रहे हैं दलाल ,आप ही रहेगे तहसीलदार,,,
लफड़ेबाज व कमीशन खोर तहसीलदार को यथावत रखने के लिए राजनीतिक व जमीन दलाल हुए सक्रिय।
राजस्व मंत्री का आदेश से बड़ा हो सकता है दलालो का पहुँच तभी तो बोल रहे हैं दलाल आप ही रहेगे तहसीलदार
स्वराज संदेश रायपुर । शुक्रवार को बिलासपुर जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारो के पदस्थापना का आदेश जारी किया था जिसमें मस्तूरी तहसील सहित कई तहसील कार्यालयों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार इधर से उधर नए तहसील कार्यालयों में तबादला हुआ था जिसमें मस्तूरी तहसील कार्यालय के बहुचर्चित और कमीशन खोरी एवं जमीन दलालों के चहेते माने जाने वाले तहसीलदार मनोज खांडेकर को भी मस्तूरी तहसील कार्यालय से स्थानांतरण कर बिलासपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नजूल शाखा के तहसीलदार नियुक्त किया गया है । जिसके कारण मस्तूरी क्षेत्र के जमीन दलालों और राजनीतिक दलालों के बीच भारी सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक दलालों और जमीन दलालों में अपने ऊंची पहुंच पावर का इस्तेमाल कर कमीशन खोर और जमीन दलालों के मसीहा कहे जाने वाले तहसीलदार मनोज खांडेकर को फिर से यथावत मस्तूरी तहसील कार्यालय लाने की कवायद बड़ी जोरों से चल रही है ऐसे में देखना यह है कि छत्तीसगढ़ शासन के कांग्रेस सरकार के बिलासपुर जिला प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का आदेश का पालन होता है की अवहेलना होता है क्योंकि गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध मां डिंडेश्वरी मंदिर दर्शन करने को आए थे जहां पर खुद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने व ग्रामीणों ने कमीशन खोर जमीन दलालों के मसीहा कहे जाने वाले तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों की बात ना सुनने व हर कार्य में मोटी रकम वसूलने के नाम पर शिकायत किए थे जिसको प्रभारी मंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर को आदेशित किया था जिस पर शुक्रवार को मस्तूरी तहसीलदार मनोज खांडेकर सहित कई तहसीलदारों का इधर से उधर तबादला हुआ था लेकिन मस्तूरी क्षेत्र में राजनीतिक दलालों और जमीन दलालों के बीच फिर से कमीशनखोर तहसीलदार को वापस लाने के लिए बड़ी जोरों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है दलाल दे रहे हैं ऊँची पहुंच का धौस आप ही रहेंगे तहसीलदार।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment