ssnews मारपीट के मामले में बाजार से चाकू खरीद कर बनाया जप्ती,, थाना मुंशी का नया कानून पीड़ित ने लगाया आरोप,,
चांपा थाना में मुंशी जी की नया कानून
मारपीट के मामले में बाजार से चाकू खरीद कर बनाया जप्ती
स्वराज संदेश रायपुर।जांजगीर-चांपा जिला के चांपा थाना में आज-कल अनोखा एवं अचरज कार्य सुनने को मिल रहा है आपको बता दे शिकायत कर्ता संपत चन्द्राकार के बताए अनुसार दिनांक 13/8 को गांव में समाजिक बर्तन को लेकर विवाद करते हुए चार पांच लोग मिलकर मारपीट किया था जिसकी शिकायत मैंने चांपा थाना में दर्ज कराया था वही दूसरे पक्ष के लोग भी रिपोर्ट दर्ज करा दिये जिसमें चांपा थाना के मुंशी संतोष पांडे के द्वारा दुसरे पक्ष के रिपोर्ट पर समर्थन करते हुए जप्ती बनाने के लिए मुझे डंडा एवं चाकू लाने की बात कही गई थी मैं स्वयं मार खाया पीड़ित व्यक्ति था मैं कहां से चाकू एवं डंडा लाता, परंतु चांपा थाना के मुंशी संतोष पांडे ने बाजार से चाकू खरीद कर जब्ती बना दी जिससे मुझे डर है कि मुझे फसा ना दें इसलिए मैंने पुलिस अधीक्षक महोदय के पास न्याय की गुहार लगाने आया था।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment