ssnewsनशे के खिलाफ पुलिस का अभियान610नग गोवा अंग्रेजी शराब के साथ ,,ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया



नशे के खिलाफ खरोरा  पुलिस का अभियान

610 पव्वा गोवा अंग्रेजी शराब  मध्य प्रदेश की निर्मित जप्त ,कुल कीमत 80000 हजार 

ढाबा संचालक कर रहा था अवैध शराब का विक्रय


स्वराज संदेश रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय यादव को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बाना में पंकज द ढ़ाबा के बाहर अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी रमेष कुमार मरकाम के निर्देषन पर टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी टिकमचंद साहू पिता शत्रुघन लाल साहू उम्र 43 साल साकिन बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर को अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास  कुल 610 पौवा गोवा व्हीस की अंग्रेजी शराब किमती 82820 रूपये ए
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY