ssnews जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत 02 वर्षों से ,,,दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला सोने चांदी चमकाने के नाम से ,,,ठगी व चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,,,

थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत 02 वर्षों से दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला सोने चांदी चमकाने के नाम से ठगी व चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरो का खुलासा।
 आरोपी बंटी शाह को बिहार राज्य भागलपुर जिले से किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाइल तथा नकदी रकम बरामद
थाना सिविल लाईन के 2 अपराध तोरवा के 2 अपराध, कोतवाली का 1 अपराध एवं सरकड़ा के 1. अपराध का खुलासा
  स्वराज संदेश बिलासपुर।बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जेवर साफ करने के नाम पर जेवर चोरी करने वाले गिरोह द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपीयो द्वारा थाना तोरवा, सरकंडा, सिविल लाइन एवं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठन किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये शहर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल के रजिस्ट्रेशन क्रमांक की विस्तृत जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पतासाजी हेतु बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के होना पाये जाने से टीम बिहार रवाना होकर संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिस पर एक आरोपी बंटी शाह को बिहार राज्य के भागलपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल किया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस अपाचे वाहन कमाक बी.आर. 39 ए.बी. 6693 एवं 04 नग मोबाईल तथा 5300 रूपये नगदी रकम जप्त किया गया। अन्य आरोपीगण के फरार होने से आरोपी बढी शाह को माननीय न्यायालय भागलपुर से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर बिलासपुर लाया गया है। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्याया पेश किया जाता है ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबहार निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सिविल लाईन शनीप रात्रे उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरी संजय बरेठ, उप निरी हृदय शंकर पटेल प्र आर, विनोद यादव, आर. दीपक उपाध्याय और धर्मेंद्र साहू, और विवेक राय, आर. रंजित खाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY