ssnews सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में समाज के युवा साथियों ने दी मनीष कुमार को बधाई
स्वराज संदेश मस्तूरी ।आज सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम किरारी में हर्षोल्लास के साथ सतनाम चौक में मनाया गया , जिसमें मनीष कुमार ने पहले बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में श्रीफल तोडा फिर सतनामी युवा साथियों के साथ के काट कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में अमनराज सुमन, मणि सुमन, दिलीप बघेल, विनोद सोनवानी, हिरेन्द राय , समेत समाज के भंडारी के साथ में समस्त नवयुवक सतनामी समाज उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment