ssnews 30 पाव देशी शराब और 6 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मस्तूरी पुलिस ने 30 पाव देशी शराब व 6 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफतार।
स्वराज संदेश मस्तूरी । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा अपराध रोकथाम के संबंध कार्यवाही करने आदेश प्राप्त होने पर थाना मस्तूरी से प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत व सउनि भूरेदास हमराह स्टाफ के क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम कोसमडीह व ग्राम दलदली पहुंच कर आरोपी के घर में दबिश दिये । आरोपी अपने पास रखे थैला में 30 पाव देशी शराब कीमती 2400/ बिकी हेतु रखा पाया गया । दूसरे प्रकरण में आरोपी ग्राम दलदली का अपने घर के पीछे एक थैला में 12 प्लास्टिक के पन्नी में प्रत्येक में 500 मिली लीटर कुल 06 लीटर कीमती 1200/ रू. हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा मिला जिसे जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया 1. चन्द्र प्रकाश भार्गव आ. सुनील कुमार भार्गव उम्र 22 वर्ष सा. कोसमडीह 2. सुशील भार्गव आ. राधेश्याम भार्गव उम्र 30 वर्ष सा. दलदली उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, सउनि एच.एस भूरेदास, आर. कमलेश्वर शर्मा, आर. बसंत मानिकपुरी, आर. अफाक खान, आर, संतोष पाटले, आर. प्रेम शंकर बंजारे, म.आर. मीना राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment