ssnews थाना प्रभारी की कार्यवाही, 28लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
1. थाना प्रभारी मस्तूरी की कार्यवाही कच्ची महुआ शराब 28 लीटर जप्त 03 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग सहित 03 ब्यक्ति गिरफ्तार
स्वराज संदेश मस्तूरी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा दिनांक 26.05.2021 को जिले के समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना मस्तूरी से सउनि भूरेदास हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम डोंडकी नदी रोड की ओर से पैदल आ रहा आरोपी सतेन्द्र टण्डन सा. डोंड़की के कब्जे से थैला में रखे 18 लीटर कच्ची महुआ शराब, इसी प्रकार आरोपी अरमान अंचल के कब्जे से थैला में रखे 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब व नाबालिग से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। तीनों प्रकरण में कुल 28 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 5600/ रू. जप्त कर आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी, सउनि एच.एस भूरेदास, आर. 964 कमलेश्वर शर्मा, आर. 837 अफाक खान, आर. 858 संतोष पाटले. आर. 1446 दीपक साहू आर. 302 प्रेम शंकर, आर. 1328 बसंत मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment