ssnews 2-3 सितम्बर को ओपन मेगा प्लेसमेंट करियर कार्निवल 2025 सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आयोजन,,



 *2-3 सितम्बर को ओपन मेगा प्लेसमेंट करियर कार्निवल 2025 सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में*
स्वराज संदेश मस्तूरी।आज से दो दिवसीय ओपन मेगा प्लेसमेंट *कैरियर कार्निवल 2025* *सांदीपनी ऑफ़ इंस्टिट्यूशन* पैंड्री (मस्तूरी) बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रारंभ होने जा रहा है। मंगलवार *2 सितंबर 2025 को मेडिकल, हेल्थ सेक्टर, फार्मिस्टिकल, इंडस्ट्रीज़ व सिक्योरिटी* से संबंधित 32 संस्थाएं, संगठन व महाविद्यालय 356 नई नियुक्तियां (सेल्समेन, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड, रिसेप्शनिस्ट, डायलिसिस, एक्स-रे, जीएनएम, ओटी, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, मेडिको ग्रेजुएट, सेल्स पर्सन, इलेक्ट्रिक, वेल्डर, कटर, ट्रेनर, फैब्रिकेटर, फीडर, टेक्नीशियन,सीआरओ, बिल्डर, मैनेजर, स्टोर कीपर, मैकेनिकल इंजीनियर, मेडिकल रिसेप्शनिस्ट, बिजनेस मैनेजर आदि) योग्य नए और अनुभवी युवाओं के लिए ला रहे हैं इस मेगा प्लेसमेंट में ऑनलाइन आवेदन कर या प्लेसमेंट स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी प्राप्त कर सकता है। वहीं *बुधवार 3 सितंबर 2025* को विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स, कंस्ट्रक्शन (बिल्डर्स), मीडिया, होटल, बैंकिंग, फाइनेंशल व रिटेलर्स से संबंधित संस्थाएं, संगठन व महाविद्यालय 216 नई नियुक्ति योग्य व अनुभवी व्यक्ति के लिए ला रही है।
*सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन* द्वारा आयोजित ओपन मेगा प्लेसमेंट *कैरियर कार्निवल 2025* में 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 6 जिलों से अधिक संस्थाएं व संगठन अपनी संस्था के लिए काबिल व योग्य व्यक्तियों को नियुक्ति देने आ रही है अपितु छत्तीसगढ़ के बाहर मध्य प्रदेश से भी सेक्टर व संस्थाएं अपनी नियुक्तियां ला रही है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले योग्य बेरोजगार युवाओं के लिए यह असर किसी स्वर्णिम मौके से कम नहीं है इसीलिए *सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन* चाहता है कि न सिर्फ बिलासपुर जिले अपितु छत्तीसगढ़ के रोजगार की अभिलाषित युवा इस रोजगार मेले का हिस्सा बने, उसके लिए युवा को दो माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकता है प्रथम दी गई हुई लिंक(https://forms.gle/YkHp64K2LFE5x5nL7) एवं द्वितीय दी गई क्युआर कोड को स्कैन कर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में संस्था से संपर्क(9243569618, 6232227252) कर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित कर सकते है। साथी ही स्वयं आकर *सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन* पैंड्री मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। *सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन* इस ओपन मेगा प्लेसमेंट *कैरियर कार्निवल 2025* पर आने वाले सभी व्यक्तियों को रोजगार देने व रोजगार प्राप्ती के लिए सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY