ssnews पटवारी संघ मस्तूरी के अध्यक्ष बने धीरज मिश्रा ,जवाबदारी निभाते हुए पटवारी संघ के हित में एवं उनके हर समस्याओं में तत्परता के साथ खड़े रहने की बात कही,,,,
मस्तूरी तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष बने धीरज मिश्रा
स्वराज संदेश मस्तूरी । राजस्व पटवारी संघ तहसील मस्तूरी में जिला अध्यक्ष देव कश्यप के आदेशानुसार पर तहसील अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बैठक का आयोजन रेस्ट हाउस मल्हार में रखा गया, जहां मस्तूरी तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित रहे , अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध धीरज मिश्रा का चयन
किया गया, बैठक सह चुनाव में तहसील मस्तूरी के सभी पटवारी उपस्थित रहे, चुनाव संपन्न पश्चात मल्हार स्थित
मां डीडेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए, अध्यक्ष बनने पर धीरज मिश्रा ने कहा कि संघ ने जो जवाबदारी दिया है उसकी जवाबदारी निभाते हुए पटवारी संघ के हित में एवं उनके हर समस्याओं में तत्परता के साथ खड़े रहने की बात कही।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment