ssnews परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती के अवसर पर मस्तूरी में भव्य सतनाम शोभा यात्रा का आयोजन,बड़ी संख्या में समाज लोग रहे उपस्थित ,,,,

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जन्म जयंती के अवसर पर मस्तूरी में भव्य सतनाम शोभा यात्रा का आयोजन,बड़ी संख्या में समाज लोग रहे उपस्थित 
बालक दास परिसर में समाज के सभी वरिष्ठ जनों के साथ नवयुवकों की रही बड़ी संख्या में उपस्थिति  श्वेत खम्भ में सर्व समाज के लोगों ने की पूजा अर्चना प्रकाश अवस्था,दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,राम मौर्य,रामकुमार अंचल,लल्लू महराज, विजय अंचल,पिल्ली अवस्थी,मनोहर कुर्रे,धर्मेंद कोसले,राहुल यादव ,धरम भार्गव, परमेश्वर सुमन ,संजय राय, संतोष कुमार, चंद्रशेखर भार्गव,विनोद अंचल,योगेश भारती, रानू टंडन,सुमन गुरु जी,विनोद सुरक्षित,सुबोध लहरे,रवि सिंह, सराफ एसटीडी, गजानंद राठौर आदि समेत लोगों ने की पूजा अर्चना।

मस्तूरी में सतनाम शोभा यात्रा का हुआ जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया साथ ही व्यापारी संघ अध्यक्ष किशोर राठौर ने भी किया शोभा यात्रा का स्वागत  आतिशबाजी कर डालू अग्रवाल ने पुष्ववर्ष कर की स्वागत केले ओर पानी का भी वितरण किया ,वही पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष के के निर्णजक ने भी किया आतिशबाजी कर शोभा यात्रा का स्वागत।

स्वराज संदेश मस्तूरी। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जन्म जयंती के अवसर पर *भव्य सतनाम शोभा यात्रा (पैदल)* का आयोजन सतनामी एकता मंच के द्वारा किया गया यह शोभा यात्रा राजा गुरु बालक दास मेला परिसर  में श्वेत खम्भ की पूजा अर्चना कर ध्वजा रोहण किया गया जिसके बाद  सतनाम शोभा यात्रा  शुरू हुआ यात्रा में *दो पंथी दलों* के मनमोहक नृत्य एवं *सत्त के चमत्कार पिपरसत्ती अखाड़ा दल* के शौर्य प्रदर्शन तथा धूमाल के कर्णप्रिय मधुर ध्वनि में बाबा जी के पंथी गीतों के साथ झूमते नजर आए बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन ,युवा वर्ग, महिलाएं बाबा जी की पंथी की धूम  में झूमते नजर आए  मस्तूरी  में  जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया बाबा जी छायाचित्र पर ओर श्वेत खम्भ में की पूजा अर्चना  मेन रोड होते हुए शोभा यात्रा किरारी  में सतनामी समाज के नवयुवकों ने किया खीर पूड़ी का वितरण होते हुए तहसील कार्यालय  परिसर स्थित जय स्तंभ में  ध्वजारोहण के पश्चात  राजा गुरु बालक दास मेला परिसर में शोभा यात्रा का समापन हुआ सफल कार्यक्रम के लिए सतनामी एकता मंच ने समाज के सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY