ssnews जयरामनगर खैरा के मां कर्मा स्टेडियम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ीया सोनु निगम नीलकमल वैष्णव का होगा जगराता कार्यक्रम,,,

जयरामनगर खैरा के मां कर्मा स्टेडियम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ीया सोनु निगम नीलकमल वैष्णव का होगा जगराता कार्यक्रम।
स्वराज संदेश मस्तूरी।11अकटुबर दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत जयरामनगर में स्थित खैरा के मां कर्मा स्टेडियम में रात्रि 9बजे से भव्य माता का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर्गीय श्री आनंदी भार्गव की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। माता का जगराता कार्यक्रम में समां बांधने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़िया सिंगर नीलकमल वैष्णव अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन करता स्टार ग्रुप के मोनू भार्गव, राजू पंडित, सोनू भार्गव, धर्मेंद्र यादव, तुलाराम शर्मा, अरविंद वस्त्रकार, सनी, पिंटू, राजू, आदि लोग भव्य जगराता के व्यवस्था में लगे थे जो पुरी कर ली गई है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY