ssnews शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान
स्वराज संदेश मस्तूरी।अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 21 सितंबर 2024 क़ो स्वच्छता का मेगा ड्राइव आयोजित किया गया जिसमें जयराम नगर मोड़ स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की सफाई, आस पास के जगहों पर पसरी गंदगी की सफाई,गोपियापारा मस्तूरी के प्राथमिक शाला परिसर में सफाई, गोपियापारा तालाब के पचरी की सफाई की गई तथा चौक स्थित दुकानों के आसपास फैली हुई सिंगल यूज़ प्लास्टिक क़ो एकत्र
किया गया एवं इसके उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में दुकानदारों व आम नागरिकों क़ो जानकारी प्रदान की गई और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कम करने का आग्रह किया गया, स्वच्छता कार्य पश्चात् स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल के साथ
वरिष्ठ स्वयं सेवक भवानी सिँह डहरिया, रंजना जायसी, प्रिया पटेल, नंदनी यादव, महेश्वरी यादव, सीताराम, विवेक सोनी, गोपी कैवर्त, मनुराज तथा लगभग 80स्वयं सेवक,स्कूली बच्चे, स्कूल स्टॉफ एवं आसपास के ग्रामीण जनो की सहभागिता रही.।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment