ssnews ग्राम पंचायत सुलोनी के आश्रित ग्राम बेल्हा को अलग पंचायत बनाने ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,,,
ग्राम पंचायत सुलोनी के आश्रित ग्राम बेल्हा को अलग पंचायत बनाने ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्राम बेल्हा को ग्राम पं. सुलौनी से अलग ग्राम पंचायत बनाने के संबंध मे मुख्यमंत्री जन दर्शन में जाकर करेंगे अलग पंचायत बनाने की मांग
मस्तूरी। ग्रामीण जनो ने बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ग्राम बेल्हा ग्राम पंचायत बनाने किया मांग ग्राम पंचायत सुलौनी का आश्रित ग्राम है बेल्हा। विदित हो कि ग्राम बेल्हा की कुल मतदाता संख्या 1056 है। जिसमें पुरुष 513 व महिला 543 मतदाता शामिल है, जो अलग पंचायत बनाया जा सकता है। ग्राम बेल्हा को अलग पंचायत बनने से विकास की गति में तेजी आयेगी।
बेल्हा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से विनम्र आग्रह एवं प्रार्थना किया है, कि ग्राम बेल्हा को ग्राम पंचायत सुलौनी से अलग कर ग्राम बेल्हा को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment