ssnews सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार।



*थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ. ग.*

*अप.क्र. 382/2024 धारा-331(3), 305 BNS* 

📌 *सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार।*

📌 *गिरफ्तार आरोपी*
*1 राहुल ठाकुर पिता स्व गजानंद उम्र मुन्ना उम्र 23 साल साकिन ग्राम बीजा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।*
स्वराज संदेश बिलासपुर। दिनाँक 01/08/2024 को प्रार्थी छोटू मरावी पिता सुखराम मरावी ग्राम बीजा थाना तखतपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 01.08.2024 को दोपहर करीबन 03:00 बजे प्रार्थी व उसकी पत्नी घर में ताला बंद कर खेत मे रोपई करने गये हुए थे वापस आये तो देखे कि घर में बेड के निचे रखे नगदी रकम 6500 रूपये एवं 02 नग स्टील के थाली को कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  रजनेश सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती अर्चना झा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर दिनाँक 02/08/2024 को संदेही राहुल ठाकुर पिता स्व गजानंद को अभिरक्षा में लेकर  कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग स्टील का थाली व 500रु जप्त किया गया एवं  नगदी रकम 6000 रूपये को खर्च कर डालना बताया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
         उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि दिलाराम मनहर आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, कलेश्वर यादव ओकार राजपूत की विशेष भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY