ssnewsमस्तूरी विधायक ने डायरिया प्रभावित गांवो का किया सघन दौरा, लोगों को समझाने लगाई जनचौपाल,,
स्वराज संदेश मस्तूरी/ विधायक दिलीप लहरिया ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ सघन दौरा कर प्रभावितों को बेहतर उपचार देने एवं बारिश के समय होने वाले मौसमी बीमारियों के प्रकोप पर अंकुश लगाने जन जागरण करने के लिए मौके पर उपस्थित मस्तूरी खंड चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। विधायक दिलीप लहरिया ने सर्वप्रथम मल्हार के वार्ड क्रमांक 07 बूढ़ीखार पहुंचकर रामकुमार कैवर्त्य के 02 वर्षीय पुत्र वीर कैवर्त्य को डायरिया से दु:खद निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनों से भेंट कर सांत्वना दिया। तथा गांव का भ्रमण कर सभी प्रभावित लोगों से मुलाकात कर बारिश के मौसम में दूषित पानी के उपयोग नहीं करने उसे उबला पानी पीने घर के आस - पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को डायरिया से प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर सर्वे करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने सभी डायरिया प्रभावित संवेदनशील गांवो का भ्रमण कर हालात पर नजर रखने और तत्काल उपचार करने के निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिए साथ ही विधायक दिलीप लहरिया ने सभी स्कूलों में प्रार्थना के बाद बच्चों को डायरिया एवं मलेरिया के बारे में जागरूक करने की अपील क्षेत्र के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं से की। प्रभावित गांव गांव का भ्रमण करते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया स्थानीय जन समस्याओं से अवगत भी हुए। इस दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के साथ मस्तूरी खंड चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार व स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी - कर्मचारी गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment