ssnews सतनाम आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले,महान क्रांतिकारी,वीर बलिदानी, राजा गुरु बालक दास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई,,,

      स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत चकरबेडा के आश्रित थेम्हापार में  
 सतनाम आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले,महान क्रांतिकारी,वीर बलिदानी, राजा गुरु बालक दास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश सूर्या भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा,विशिष्ट अतिथि मंगल चंद निराला,  शामिल हुये चंद्र प्रकाश सूर्या ने   सभी को गुरु बालक दास जी की जयंती की बधाई दी और  कहा कि हमें महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए सत्य निष्ठा और धर्म का सदैव पालन करना चाहिए युवाओं को  बड़ों का आदर एवं अपनी  शिक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, सूर्या ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  पूरे देश में आह्वान किया है कि एक पेड़ मां के नाम पर जरूर लगाए.. हम सब एक पेड़ लगाए और उस पेड़ को सुरक्षित कर बड़ा करें, हम सब की जिम्मेदारी है, इसी कड़ी में  थेम्हापार स्कूल प्रांगण में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया, मंडल अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे ,हीरा दासपात्रे,दिलदार सिंह मधुकर, पंचराम टंडन, संत राम पात्रे, कुशाल टंडन,साहेब लाल, संतराम टंडन,रामखेलावन,राम रतन,हर प्रसाद,एवं बड़ी संख्या में में मातृशक्ति उपस्थित रहे ।...
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY