ssnews भाजपा युवा नेता ने ग्राम पंचायत मोहतरा में किया ध्वजारोहण लगे भारत माता की जय जय नारे,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत मोहतरा मे 78 वे स्वंत्रता दिवस की जबरदस्त उत्साह रही. ग्राम वासियो एवं स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सुबह 6 बजे सें भव्य रैली निकाली गयी जिसमे शासकीय प्राथमिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो का उत्साह देखते बन रहा था बच्चे भारत माता की जय के जय की नारे लगाते रहे.
ग्राम पंचायत मोहतरा मे सरपच धरम भार्गव ने ध्वजा रोहण किया बारिश के बावजूद भी बच्चे रैली करते रहे.
ग्राम वासियो ने भी बच्चो का उत्साह वर्धन किया.कार्यक्रम का समापन स्कूल के प्रधान पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
बच्चो को बूँदी सेव और मिठाईया बाँटी गयी
इस अवसर पर राधे श्याम बंजारे, उपसरपंच विश्वजीत अनंत ,जनक सुमन ,दुर्गेश कुमार,कुमार सानू,रूपेश कुमार, अमर बंजारे , मैडम सरिता सुमन, सालिक राम गुरुजी ,जयनारायण सिदार गुरुजी एवम पंच गण समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment