ssnewsजीवन में विभिन्न रास्ते है जिनसे हम अपना भविष्य बना सकते है - शैलेष पाण्डेय,,,

जीवन में विभिन्न रास्ते है जिनसे हम अपना भविष्य बना सकते है -  शैलेष पाण्डेय

स्वराज संदेश बिलासपुर- नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर एवं विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजूकेशन ट्रस्ट) के तत्वाधान में  एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन कार्यशाला रखा गया जिसमे बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।उन्होंने जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न रास्ते है जिनसे हम अपना भविष्य बना सकते है।हमे अपना उद्देश्य लेकर चलना चाहिए की हमे भविष्य में क्या करना है। जिससे हमे कौशल एवम स्वरोजगार प्राप्त हो सके।कौशल प्रशिक्षण हमे आत्मनिर्भर बनाते है जो जीविका चलाने के लिए बेहतर साधन है।साथ में उन्होंने कहा नेहरू युवा केंद्र बच्चों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है।जिससे बच्चे प्रोत्साहित होते है।तथा भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं।कार्यशाला में करियर गाइडेंस के रूप में सी.जे. होरा द्वारा प्रोजेक्टर  के माध्यम से बच्चों को हर विषय में आगे क्या कर सकते है।इस संबंध में जानकारी दी। संध्या चंद्रसेन (सचिव)विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा NGO के विषय में जानकारी दी तथा आगे जा कर के बच्चे जीडीए नर्सिंग करके अपना जीविका चला सकते है,तथा मुर्गी पालन,बकरी पालन करके सिलाई करके सेल्फ इंप्लायमेंट कर सकते है।रोजगार कार्यालय कोनी से अभय मौर्य जी ने करियर गाइड की भूमिका निभाई जिसमे उन्होंने upsc और cgpsc में किस प्रकार तैयारी की जा सके।कार्यशाला में काशीराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मार्गदर्शन  नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद एवं एम एल सोनी लेखपाल एवं कार्यक्रम सहायक कुशल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जिसमे निवारण शिक्षण समाज कल्याण समिति के संस्थापक धनेश रजक, मनीषा सैमुअल,मिंटू अरोरा,मनस्यू अरोरा, स्नेह गुलशन तिर्की,सुनैना कौशिक,विकास, श्रद्धा,नितेश तथा विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY