ssnews विधुत विभाग के द्वारा नया अविष्कार इस बार नही लगाना पड़ेगा बिजली बिल पटाने के लिए विधुत कार्यालय के सामने लाइन ,सिर्फ कराना होगा रिचार्ज होते ही आ जाएगी लाइट,,,,

जितना होगा रिचार्ज, उतनी चलेगी बिजली, लगेंगे 56 लाख मीटर, नये मीटर का देना होगा इतना चार्ज।

विद्युत विभाग दुरा हर बार कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं पर फुस्स हो जाता है प्रयास ओर शासन का लाखो रुपये बर्बाद होते रहते हैं अधिकारी सिर्फ अपना जेब भरते हैं जैसे कि कभी मीटर शिफ्ट के नाम पर, तो कभी ट्रांसफार्मर मे ज्यादा लोड न बड़े कहकर एक बड़ा गोल आकार कंडेशर की तरह लगाया गया था जो कुछ ही दिन में स्वहा हो गया ऐसा लगता है कि नया मीटर के नाम पर एक बार फिर जेब गर्म करने का  प्लान तैयार हैं अधिकारियो के सह पर जब  पुराना मीटर ही सुधार नही पा रहे हैं तो नया मीटर को कैसे सुधार सकेगे विधुत कर्मचारि एक बार सोचना चाहिए सरकार को फिर उसके बाद ही ग्रामीणों के ऊपर थोपे सरकार या विधुत विभाग।  
स्वराज संदेश रायपुर : अब बिजली भी उतनी ही प्रयोग कर पायेंगे जितना आपके प्रीपेड अकाउंट में बैलेंस होगा। घरों, दफ्तरों और कारखानों की बिजली अब रिचार्ज सिस्टम से चालू और बंद होगी। मीटर में बैलेंस खत्म होते ही बिजली बंद हो जाएगी और रिचार्ज कराते ही बिजली लौट आएगी। प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए बिजली कंपनी ने पिछले महीने टेंडर जारी किया था। पांच कंपनियों ने प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए टेंडर भरा है। अब टेंडर खुल गया है। तकनीकी बिड खुलने के बाद जल्द ही फाइनेंशियल बिड खोलने की तैयारी है। इसके बाद सबके घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाये जायेंगे।
लोवेस्ट बिडर को वर्क आर्डर दिया जाएगा और उसके बाद प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में एक साथ मीटर लगेंगे, लेकिन इसकी शुरुआत राजधानी से होगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के प्रदेश में 56 लाख उपभोक्ता हैं। यहां लगे सभी मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदला जाएगा। इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। प्रीपेड मीटर लगते ही लोग घर बैठे मोबाइल की तरह अपने घर का बिजली मीटर रिचार्ज करा सकेंगे। वे जितनी बिजली जलाएंगे, उतना रिचार्ज करना पड़ेगा। 
लोग पहले बिजली का उपयोग करते हैं और महीने भर बाद बिजली का बिल आता है। बिजली कंपनी को पैसे मिलने में डेढ़ महीने का वक्त लग जाता है। कंपनी के नजरिए से यह एक दिक्कत है। बिजली कंपनी को हर महीने रीडिंग के लिए लोगों के घर एक कर्मचारी भेजना पड़ता है। इसमें समय और श्रम लगता है। बिल को लेकर लोगों की शिकायतें भी रहती हैं। इन दिक्कतों के साथ ही लोगों को घर बैठे सुविधाएं देने के लिए स्मार्ट मीटर का कांसेप्ट लाया गया है।

ऐसे चलेगा पूरा सिस्टम :

प्रीपेड मीटर में एक छोटा सा मॉडम लगा रहेगा। इसे सर्वर के साथ-साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को पता रहेगा कि उनके पास कितना बैलेंस है। रिचार्ज खत्म होने से पहले ही फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज चला जाएगा। प्रीपेड मीटर की रीडिंग को बिना लोकेशन पर गए सर्वर रूम या ऑफिस में बैठकर हो कंप्यूटर से देखा जा सकेगा। इस तरीके से उपभोक्ता अब बिजली का प्रयोग कर पायेंगे।

ज्यादा बिल की शिकायत :

दिल्ली, यूपी, बिहार आदि राज्यों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं। इन राज्यों में कहीं-कहीं पर उपभोक्ता इस बात को लेकर शिकायत कर रहे हैं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उनके घरों में बिजली बिल का खर्च बढ़ा है। पहले जहां आठ सौ से हजार भर का बिल आता था, वहीं अब उन्हें 1500 से दो हजार का रिचार्ज महीने में करते हैं। इन राज्यों में ऐसी शिकायतों को लेकर लोग बिजली दफ्तरों अर्जी लेकर पहुंच रहे हैं। यहाँ के उपभोक्ता बिल ज्यादा आने से परेशान है।

ऐसे हैं पुराने मीटर

पुराना मीटर आसानी से बंद कर सकते हैं।छेड़ छाड़ करना काफी आसान है।
मीटर में आसानी से सर्किट लगा सकते हैं।बिजली चोरी का नुकसान ईमानदार उपभोक्ताओं को होता है।
कंपनी को डेढ़ से दो माह बाद मिलता है पैसा, तब तक कंपनी का पैसा फंसा होता है ,सरकारी विभागों से वसूली दिक्कत भी हो जायेगी ख़तम।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे

स्मार्ट मीटर को फोन से रिचार्ज कर सकेंगे।बिना रिचार्ज किए बिजली नहीं जला पाएंगे।रिचार्ज प्लान के मुताबिक बिजली की खपत।बिजली की खपत नहीं, तो कोई बिल नहीं।कंपनी को एडवांस में मिल जाएगी रकम।


स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी ने टेंडर जारी किया था। इसमें पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है। टेंडर के तकनीकी बिड खुलने के बाद फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा। इसके बाद योग्य कंपनी को ऑर्डर दिया जाएगा। फिर प्रीपेड मीटर लगेंगे। -राजेंद्र प्रसाद, छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट)
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY