ssnewsटी आर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ,,
टी आर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
स्वराज संदेश जोंधरा: टी आर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मस्तुरी का सभापति दामोदर कांत थे और विशिष्ट अतिथि रविकुमार श्रीवास (सचिव प्रदेश कांग्रेस कमिटी) व श्रीमती किरण तिवारी (महिला प्रदेश सचिव) , राजेश तिवारी (प्राचार्य उ.मा.शाला जोंधरा) और अनील तम्बोली (शैक्षिक समन्वयक) अहमद मोमिन, प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य एफ आर पैकरा ने किया। और सभा संचालन लहरे सर के द्वारा किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथियों का संबोधन पश्चात पुरस्कार वितरण की गई। मुख्य अतिथि दामोदर कांत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों का एक मंदिर है। जहां विद्यार्थियों को गढ़ने का काम गुरूजी करते हैं। इस कार्य में टी आर स्कूल का नाम ही मस्तुरी क्षेत्र में पर्याप्त है। जो कि हर साल यह संस्थान मेधावी छात्र तैयार कर नवोदय को भेजने का पुनीत कार्य कर रही है । इस वर्ष तो यह विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अपना नाम प्रवीण्य सूची में दर्ज करवाया है । सभी ग्रूप और संस्थापक लक्ष्मी कुम्भकार को बधाई देते हुए दामोदर ने आश्वस्त किया कि बोर्ड परीक्षा मे अब छात्रों दूर नही जाना होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर की सुविधा हेतु प्रशासन से मांग की जायेगी। जोंधरा क्षेत्र में टी आर के विद्यालय का वार्षिकोत्सव की बड़ी चर्चा रहती । कलात्मक आयोजन को देखने ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संस्थान की प्रगति मे विशेष योगदान के लिए ललिता थवाईत, एस एल पैकरा , भूनेश्वर तंबोली और मेधावी छात्रो को पुरस्कृत किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment