ssnewsमस्तूरी तहसील में आयोजित एक दिवसीय राजस्व शिविर में 58 मामलों का त्वरित निराकरण शिविर में ही किया गया,,,
विजय सुमन
मस्तूरी तहसील में आयोजित एक दिवसीय राजस्व शिविर में 58 मामलों का त्वरित निराकरण शिविर में ही किया गया।
एसडीएम, तहसीलदार ,नायब तहसीलदारो ने किया तुरंत ग्रामीणों की समस्याओं का हल
स्वराज संदेश मस्तूरी। राजस्व मामलों के निराकरण हेतु तहसील कार्यालय मस्तूरी में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 257 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में 58 मामलों का त्वरित निराकरण शिविर में ही किया गया। इसके अतिरिक्त 28 हितग्राहियों को आर०बी०सी० के प्रावधानों के तहत 5.12 ( पांच लाख बारह हजार रूपये मात्र) राशि के चेक वितरित किये गए शिविर में आये 11 भू-स्वामियों को शिविर में ही किसान किताब का वितरण किया गया तथा 100 से अधिक हितग्राहियों को जाति / आय / निवास प्रमाण पत्र वितरित किये गए। शिविर में ग्राम आंकडीह के किसान शिवकुमार का नामांतरण तथा रिकार्ड दुरुस्ती की कार्यवाही शिविर स्थल पर ही संपादित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा,वासु जैन सहायक कलेक्टर, तहसीलदार अभिषेक राठौर,नायाब तहसीलदार अप्रतिम पांडेय, उमाशंकर लहरे , हितेश साहू नायब तहसीलदार राजस्व समस्याओं का निराकरण करने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ में समस्त हलकों के पटवारी, कोटवार समेत ग्रामीण जन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment