ssnews युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू यादव ,युवा कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष विश्वजीत ने युवाओं के साथ मिलकर किए जनसुनवाई का भरपूर विरोध ,युवाओं ने लगाया अडानी वापस जायो वापस जायो के नारे,,,
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू यादव ,उपाध्यक्ष विश्वजीत ने युवाओं के साथ मिलकर किए जनसुनवाई का भरपूर विरोध ,युवाओं ने लगाया अडानी वापस जायो वापस जायो के नारे,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में आडानी कंपनी द्वारा अधिकृत ए.सी.सी. प्लांट का जनसुनवाई रखा गया था जिसमें गोडाडीह ,भुरकुंडा विद्यार्थी टांगर, बोहारर्डिह क्षेत्र का एरिया प्रभावित था जिसमें प्लान्ट लगने से पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र की जनता व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू ,उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत नेे मिलकर किया जमकर विरोध कार्यक्रम सफल होने पर सभी युवा साथियों का जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने धन्यवाद एवं आभार किया आप सब के सहयोग से देश के संपत्ती को अडानी के हाथो में जाने से पहले ही रोकने में हम सब सफल रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment