ssnewsइस भू धरा के जीवों पर जब, परमपिता परमेश्वर अर्थात शिव जी की कृपा होती है,तो भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है-त्रिलोक श्रीवास,,,,

स्वराज संदेश बिलासपुर।प्रभु कृपा से मिलता है भागवत कथा का श्रवण, त्रिलोक श्रीवास, (श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए त्रिलोक श्रीवास) इस भू धरा के जीवो पर जब परमपिता परमेश्वर अर्थात शिव की कृपा होती है, भगवान की कृपा होती है ,तो भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, 18 पुराणों में श्रीमद्भागवत पुराण सर्वश्रेष्ठ पुराण है,भगवान श्री कृष्ण के अनुसार श्रीमद्भागवत उनका वागमय  रूप है, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रानीगांव में राम मंदिर में राघवेंद्र तिवारी एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा, तथा सेमरताल में प्रमोद पांडे, अनिल पांडे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि. व., प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने व्यक्त किए, इस अवसर पर व्यासपीठ में विराजमान पंडित जागेश्वर प्रसाद चित्रकूट वाले, राज्य अतिथि छत्तीसगढ़, पंडित विनय मिश्रा बिलासपुर से आशीर्वाद प्राप्त किया, व्यासपीठ पर विराजमान विद्वानों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया, इस अवसर पर पंडित महेश मिश्रा कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज, सरपंच उमेश श्रीवास, गणेश वर्मा नवल किशोर शर्मा आयुष सिंह राज बाबा, राधेश्याम तंबोली भागवत कोरी, कांमता गहवाई श्रवण गहवई, सरपंच, श्रवण तंबोली जयप्रकाश गहवई, दीपचंद गहवई जी,नरेश गहवई, जनक देवांगन राधेश्याम धीवर सतीश धीवर, मनीष कौशिक, बड़े लाला कौशिक, सुशील पांडे, जनक पांडे राजू,राहुल पांडे विकी, जय शंकर पांडे, उमा शंकर पांडे सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY