ssnews पचपेड़ी अंचल के ग्राम खपरी में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी रहे उपस्थित,,,

स्वराज संदेश मस्तुरीः पचपेड़ी अंचल के ग्राम  खपरी (बेलपान) में ग्रामीण स्तरीय  क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह का आयोजन गुरुवार को मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खपरी (बेलपान) में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी व ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष किरण यादव, शामिल हुए। इस दौरान ग्राम बेलपान खपरी के सरपंच  आयोजक कमेटी के युवा साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में क्रिकेट का रोमांच भी चरम पर रहा। पचपेडी पुलिस टीम व मानिकचौरी टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में मानीकचौरी ने जीत हासिल की। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मैच देखने यहां पहुंचे थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी ने संबोधित करते हुए आयोजकों की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया। डाक्टर जायसी ने कहा किए पूरे विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखारते हैं। खेल में भी बेहतर भविष्य हैं।
डाक्टर जायसी ने कहा किए ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए आयोजकों की प्रशंसा होनी और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब का गठन इसलिए ही किया गया है। क्लब को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। इससे क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सकेगा। ग्रामीण स्तर पर कला कौशल, संस्कृति, खेल सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृति का संरक्षण भी होगा। जिसमें उपस्थित राजू तिवारी , केशव साहू , हेतराम डांडे सरपंच कोकड़ी, इंजी दीपक बंजारे  सरपंच हरदी गोबरी, रामायण साहू सरपंच मानिकचौरी धर्मेंद्र टंडन  सरपंच राहटटोर, नरसिंग नेताम , मीन कुमार काटले , श्रवण पटेल , गुमान सिंह ध्रुव, मतादीन कोसले, प्रेमलाल डहरिया, भगाऊ पटेल, हरप्रसाद ध्रुव, राजेश निषाद, सुखनंदन नेति, चैतराम गंधर्व, डॉ सीताराम ध्रुव, निखिल जासवाल, रामभरोस पटेल, एवं समस्त क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित  थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY