ssnewsआईजी डाँगी ने नरेन्द्र मोटवानी के अवैध कारनामों की जाँच के दिए निर्देश,होगी ज़िला बदर की भी कारवाही,,

आईजी डाँगी ने नरेन्द्र मोटवानी के अवैध कारनामों की जाँच के दिए निर्देश
होगी ज़िला बदर की भी कारवाही।
स्वराज संदेश बिलासपुर- गुंडे बदमाशों के साथ मिलकर लोगो से डरा धमका कर जमीन हड़पने वाले नरेंद्र मोटवानी के खिलाफ आई जी डाँगी ने उसके अब तक के सभी कारनामो के जांच के निर्देश दिए है । आई जी ये भी निर्देश दिए है कि नरेंद्र मोटवानी के साथ किन किन लोगों का उसके अपराधीक काम मे संलिप्तता है उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी , आई जी जल्द मामले में कार्यवाई को निर्देश दिए है ,नरेंद्र मोटवानी की कई शिकायत पुलिस के पास है जिसके आधार पर जिला बदर की कार्यवाई के निर्देश आई जी डाँगी ने दिए है ।पुलिस की अभी दूसरा गुंडा लिस्ट बन रही है जिसमे नरेंद्र मोटवानी जैसे शहर के आदतन अपराधी का नाम शामिल है ।लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल ये अपराधी शहर की शांति भंग कर रहे है इसके चलते शहर का माहौल खराब होता है ,इसलिए भी ऐसे आपराधिक तत्वों पर कार्यवाई जरूरी है।  आई जी इस तरह के अपराधियों बख्शने वाले नही है खोज खोज कर ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY