ssnews जिला पंचायत सभापति कृषि समिति बिलासपुर राजेश्वर भार्गव ने टरफा योजना एवं बीज ग्राम योजना के तहत किए चना वितरण किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किये,,,

राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति स्थाई कृषि समिति बिलासपुर ने टरफा योजना एवं बीज ग्राम योजना के तहत किए चना वितरण किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किये
स्वराज संदेश सीपत।मस्तुरी विधानसभा के सोठी कलस्टर  मे टरफा योजना के तहत 60 किसान को 62 एकड मे निशुल्क चना बीज वितरण किए और सीपत कलस्टर के अन्तर्गत बीज ग्राम योजना के अंतर्गत 30 अकड़ मे चना, गेंहू, अलसी और सरसों का वितरण राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति ,राजेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ बोर्ड छत्तीसगढ के द्वारा किया गया साथ में प्रमोद जसवाल, दुबे सिंह कश्यप ,गोटन पाटनवार ,ईश्वर पाटनवार, रामस्नेही, कमाल ,सुभाष टंडन, रमेश डहरिया ,ओम गोस्वमी किसान घासीराम महेश राम, सियाराम ,महेंद्र ,हंस राम ,द्वारिका, माखन जीवरा,  रोहित ,श्री कुमार अनिल ,विनय ,लच्छी, दुर्गा राजकुमार ,राजवर्धन, राकेश्वर, जगन्नाथ ,देवआशिस सीपत थाना प्रभारी ए सी टांडेकर ,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ए के आहिरे ,कृषि विस्तार अधिकारी पी सी अग्रहरी ,ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी जे पी सूर्यवंशी, अनामिका वर्मा ,वर्षा दुबे ,स्नेहलता पाल  ,के उपस्थिति में वितरण किया गया
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY