ssnewsआबकारी विभाग बिलासपुर ने 9 लीटर मध्यप्रदेश का गोवा शराब और 35 लीटर कच्ची शराब का बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार,,
आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम हर बार छापा मारते हैं ,पर क्या कार्यवाही करते हैं यह किसी को नही पता जो चिंता का विषय है ,क्या लेन देन कर छोड़ देते हैं टीम के अधिकारी।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक xyz व्यक्ति हैं जो कई बार मध्यप्रदेश की गोवा शराब की अवैध तस्करी के कारण जेल जा चुका है उस व्यक्ति से आबकारी विभाग के अधिकारी पूछताछ करे तो पता लग सकता है कि अवैध शराब कहा से लाकर बेचते हैं xyz।
स्वराज संदेश पचपेड़ी। बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन मे ग्राम मनवा थाना पचपेड़ी में अवैध शराब निर्माता, विक्रेता से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा स्पेशल, स्पिरिट महुए से बनी कच्ची हाथ भट्टी शराब, महुआ लाहान , यीस्ट, ढक्कनें बरामद कर प्रकरण कायम किये गए, जिसमें जप्त मदिरा-48.18लीटर शराब (9.18 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित शराब,5 लीटर स्प्रिट 34लीटर कच्ची शराब के साथ एकआरोपी को गैर जमानती प्रकरण बनाकर आबकारी पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत मनवा के विकास महिलांगे पिता स्व.किशन महिलांगे थाना पचपेड़ी से 51 पाव गोआ स्पेशल की पाव (फ़ॉर सेल इन एम. पी.का लेबल लगा) ,5 लीटर स्प्रिट ,34लीटर महुआ शराब,महुआ लाहान 240किलोग्राम लाहान यीस्ट, ढक्कननें बरामद किए हैं जिसमें आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1)(क) च 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर जेल निरूद्ध किया गया। दिनांक 17-11-22 को वृत मस्तूरी में अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत मस्तूरी कल्पना राठौर आबकारी आरक्षक कमलेश सिंग, राजेश यादव,सुनील रात्रे एवं ड्राइवर जलेश सिंग शामिल रहे। ऐसे में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के नाम पर छाती पीटने वाले पचपेड़ी पुलिस के ऊपर अब क्षेत्र के लोग बाग सहित जनप्रतिनिधि अब पचपेड़ी पुलिस को किस नजरिया से देखें रहें हैं। जिससे पचपेड़ी पुलिस के ऊपर लोगों का भय और मानसिकता दोनों ही बदलती दिख रही है। पचपेड़ी पुलिस के नाकामियों और अवैध शराब में लिप्त आरक्षकों को थाना बदल करने से क्षेत्र की अवैध शराब बिक्री कम होने वाला नहीं है। इसके लिए स्वयं थाना के मुखिया को कड़ी और अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कड़ी कदम उठाने की जरूरत है। यहाँ तक कि थाना प्रभारी को पता नहीं है कि सिपाही, थाना प्रभारी के नाक के निचे ही कई अवैध शराब बेचने वालो को संरक्षण दे रखे हैं ।जिसका भनक थाना प्रभारी को नही लगा आज तक।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment