ssnewsमिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी की आवश्यक बैठक 20 नवंबर को ,समाज विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा,,,,

स्वराज संदेश पचपेड़ी ।मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति मिनीमाता पचपेड़ी (पूर्व में गठित 87 गांव अंतर्गत समिति के पदाधिकारी सदस्य गण एवं वर्तमान के पदाधिकारी,सदस्य गण ) अंतर्गत सभी सम्मानीय राजमहंत,जिलामहंत,भंडारी छड़ीदार,संरक्षक,पदाधिकारी,सदस्य,समाज के
अधिकारी-कर्मचारी गण, बुद्धिजीवी वर्ग,युवा साथी गण माताएं,बहनों आप सभी को ससम्मान सूचित किया जाता है कि दिनांक 20 नवंबर 2022 दिन रविवार समय दोपहर 12:00 स्थान रेस्ट हाउस पचपेड़ी में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिसमें समाज विकास हेतु आवश्यक विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की जाएगी। अतः उक्त बैठक में आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
टीप:-कृपया समय का विशेष ख्याल रखते हुऐ बैठक में सम्मिलित होने का कष्ट करेंगे।
जय सतनाम
 निवेदक
 धर्मेंद्र कौशले
संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष 
मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी
9424147726
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY