ssnewsडॉ नीलम डहरिया का सी डेंटल पी जी(MDS) परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र एंव परिवार का गौरव बढ़ाया,,,
डॉ नीलम डहरिया का सी डेंटल पी जी(MDS) परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान
स्वराज संदेश मस्तूरी।डॉ नीलम डहरिया का दन्त चिकित्सा के पी जी पाठ्यक्रम के लिखित परीक्षा में छत्तीसगढ़ प्रदेश में एस सी केटेगरी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान एंव सामान्य श्रेणी में 24 वा स्थान प्राप्त हुआ है। अभी हाल में ही लोकसेवा आयोग द्वारा दन्त चिकित्सा भर्ती परीक्षा में भी डॉ नीलम का पूरे प्रदेश में 10वा स्थान प्राप्त हुआ था। ग्राम कोसमडीह विकास खंड मस्तूरी निवासी डॉ नीलम डहरिया ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र एंव परिवार का गौरव बढ़ाया है। डॉ नीलम ने अपना स्नातक की उपाधि शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर से किया है। डॉ नीलम मस्तूरी विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया की बहन है। डॉ नीलम के पिता बी आर डहरिया मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक एंव सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी है। पति राज जांगड़े गुगल कंपनी बैंगलोर में सीनियर इंजीनियर है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment