ssnews जुए की फड़ पर रेड ,हार जीत का दाव लगाकर, जुआ खेलते कुल 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 4900 रुपए नगद 52 पत्ती तास जप्त,,,



थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा जुए की फड़ पर रेड कर की गई कार्यवाही
*हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे से 4900 रुपए नगद 52 पत्ती तास, मोमबत्ती माचिस व बोरीपट्टी किया गया जप्त*


*घटना स्थल=पताई डीह अडबंधा खार*

*नाम आरोपीगण*-
1 आशू यादव पिता लाबेड यादव उम्र 57 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी 2 गंगा प्रसाद यादव पिता ही रावण यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी 3 गंगाराम यादव पिता जुड़ावन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पताईडीह थाना पचपेड़ी

 स्वराज संदेश पचपेड़ी।थाना प्रभारी को मुखबिर की सुचना मिलते ही  महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  राहुल देव शर्मा,  एसडीओपी चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि मुखबिर सूचना पर अडबंधा खार के पास ग्राम पताई डीह में घेराबंदी कर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते कुल 3 आरोपियों को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज प्रधान  आरक्षक रामबहोर सिन्हा, तेज रात्रे आर. शिव बंजारे हरिशंकर चंद्रा ,छत्रपाल डहरिया, प्रेम शंकर ,अरुण लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY