ssnewsसंकुल केन्द्र दर्रीघाट में FLN टी एल एम मेला संपन्न, बच्चों ने मेला का उठाया आनंद और TLM को जाना,,,

संकुल केन्द्र दर्रीघाट में FLN टी एल एम मेला संपन्न

बच्चों ने मेला का उठाया आनंद एवम TLM को जाना
स्वराज संदेश मस्तूरी।संकुल दर्रीघाट विकासखंड मस्तूरी में आज एफ एल एन के तहत संकुल स्तरीय एक दिवसी टी एल एम मेला का आयोजन किया गया जिसमें संकुल दर्रीघाट के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक अपने शिक्षण सहायक सामग्री के साथ उपस्थित रहे । टी एल एम मेला का शुभारंभ संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मंडल जी के द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ।*
     *मुख्य अभ्यागत के स्वागत के पश्चात संकुल समन्वयक सूरज क्षत्रिय ने आज के इस एफ एल एन, टी एल एम मेला के संबंध में उपस्थित सभी अभ्यागतो एवम शिक्षकों को अवगत कराते हुए इसके उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संकुल प्रभारी श्रीमती के मंडल के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को इस T.L.M . का उपयोग अपने शाला में बच्चों के बेहतर शिक्षण के लिए करने का आह्वान किया एवं बेहतर, मनमोहक सहायक शिक्षण सामग्री के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिए। मंचासीन विशिष्ट अतिथि व्याख्याता मनोज मिस्त्री, लोकेश्वरी सिंह ,प्रिया पांडे, जिन्होंने आज के मेला में निर्णायक के भूमिका में रहे।
 मेला में शिक्षकों के द्वारा टी एल एम के रूप में जल चक्र ,जल संग्रहण, मनुष्य का श्वसन तंत्र ,पदार्थों के गुण ,मनुष्य का उत्सर्जन तंत्र ,सौर मंडल ,पर्यावरण के घटक , भिंन्न, लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक ,पदार्थों के गुण ,वेदों का ज्ञान ,अंग्रेजी शब्दकोश में वृद्धि, पाइथागोरस प्रमेय, शब्द रूप ,धातु रूप में वृद्धी, पदार्थों के विद्युत चालकता,  इको ब्रिक्स, सूक्ष्म जीव के बारे में जानना ,आर्टिकल्स, वर्ड फॉरमेशन ,विज्ञापन लेखन ,पृथ्वी का आंतरिक भाग, यातायात के संकेतक, मौलिक अधिकार ,नॉलेज ऑफ नाउन, मनुष्य के शरीर के अंग तंत्र ,अग्निशामक यंत्र, विटामिंस चक्र ,अणु सूत्र, कोशिका ,खाद्य श्रृंखला, धातु रूप, खेल खेल में गणितीय संक्रिया ओं का ज्ञान , छत्तीसगढ़ी लूडो के माध्यम से जिला का ज्ञान, पशु पक्षियों के निवास का ज्ञान, पर्यायवाची फूलदान ,संख्या पहचान एवं स्थानीय मान ,आओ मात्रा सीखे , जोड मशीन आदि उत्कृष्ट एवं रोचक सहायक बनाया गया था।*
        कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलदेव प्रसाद धीर, सुमन कुमार एक्का, डॉ उमेश शर्मा, ममता देवांगन, सत्यकांत सिंह ,ज्योति पांडे, ज्योति परमार, कविता सायतोंडे , गया श्री मौर्य, धात्री सिंह, सुलोचना लाउत्रे, जमुना पटेल, मनीषा भारत, विनय गुप्ता, प्रीता मिश्रा, माधुरी पटेल, शकुन चौहान, रीना गुप्ता, ममता अवस्थी, रश्मि तिवारी ,सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY