ssnews लोग यू ही कबाड़ी वाले को बदनाम करते ,देखिए मानवता की मंदिर के गेट हुए चोरी को कबाड़ी ने किया वापस,,
चोरों ने मंदिर के गेट को चोरी करके कबाड़ी वाले से बेंचा, मामला हुआ थाने में दर्ज।
स्वराज संदेश मस्तूरी । मुख्यालय के लटिया तालाब मंदिर के पास स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में लगे लोहे के गेट को कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने चोरी करके मस्तूरी स्थित डब्बू कबाड़ी के पास बेच दिया था। पर जैसे ही कबाड़ी वाले को जानकारी मिला कि यह गेट चोरी का है और इसकी सूचना थाने में दर्ज हो चुकी है। तो कबाड़ी वाले ने चोरी कर के लाऐ हुऐ गेट को थाने में लाकर जमा कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही मंदिर के सदस्यों को पता चला तो मंदिर के सदस्यों ने चोरी करके कबाड़ी में बेचने वालें चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और उस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात को लेकर मस्तूरी थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया ।
वही इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश कांत का कहना है कि मामले पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है जल्द से जल्द कबाड़ी में बेचने वाले लोगों को पकड़कर और कबाड़ी वाले को बुलाकर पूछताछ कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment