ssnews आबकारी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी चाट रहे हैं तलवा हर महीने, चखना सेंटर चलाने वालों का और दिखा रहे हैं रौब, पत्रकार के घर छापा मारकर,,,

आबकारी अधिकारी का गुंडागर्दी बिना महिला पुलिसकर्मी को साथ में रखे घुस गए छापा मारने बिना पुरूष वाले घर 
00 बिल्हा क्षेत्र के पत्रकार  घर घुस कर  दिखा रहे हैं वफादारी और खुलेआम बेच रहे अवैध शराब वालो के साथ कर रहे है चाटूकारि 

00सत्य को उजागर कर खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के ही घर में आबकारी टीम एवं उड़नदस्ता टीम का छापा
00 आबकारी अधिकारी का हरकत देखिए तस्वीर में पूरा समान इधर उधर कर दिया और तोड़फोड़ भी आलमारी ,सोफासेट आदि समानो को
00आखिरकार क्यों वापस चले गए उड़नदस्ता आबकारी टीम का काफिला देखिए पूरी रिपोर्ट

00स्थानीय लोगों के बहकावे में आकर छापा मारने जैसा काम ऐसे आबकारी के उच्च अधिकारियों के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है

00अभी भी क्षेत्र में लगभग 200 शराब कोचिया धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं लेकिन किसी के घर छापामारी नहीं किया गया जा रहा है
स्वराज संदेश बिलासपुर।सच्चाई को उजागर करने वाले क्षेत्रीय पत्रकार के घर में ही क्यों छापा मारा यह भी अधिकारियों के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है अवैध शराब और अवैध चखना सेंटर के खिलाफ खबर चलाने के बाद पत्रकारों को स्थानीय नेता द्वारा दबाने का कोशिश भी किया जा रहा है
साथ ही बाहर ही बाहर सुनने में यह भी आ रहा है कि पत्रकारों को झूठे केस में फसाने की कोशिश भी किया जा रहा है आखिरकार उच्च अधिकारी क्यों अपने छोटे-छोटे अधिकारियों को पनाह दे रहे है  खबर चलाया था कि बिल्हा में अंग्रेजी शराब दुकान एवं देशी शराब दुकान में अवैध रूप से चखना सेंटर चलाया जा रहा है जहां पर एक ही समय में लगभग 50 से 100 लोग भीड़ में शराब पीते नजर आते हैं इसके बावजूद भी दगोरी अंग्रेजी और देसी शराब दुकान के नजदीक आबकारी के अधिकारियों द्वारा नया चखना सेंटर खोलने के लिए बांस और बल्ली गडवा दिया गया है लेकिन खबर चलने के पश्चात उसको रोक दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले में और प्रदेश में बैठे हुए आबकारी के अधिकारी इस प्रकार के अवैध कारोबार को रोकवा पाते हैं या फिर ऐसे ही अवैध कारोबार में संलिप्त अधिकारियों को एक ही जगह बैठाकर और अवैध शराब कोचिया एवं अवैध चखना सेंटर खुलवाने का ठेका दिलवाते हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY