ssnewsअविश्वास प्रस्ताव के जीत के बाद सरपंच राजकुमारी पैकरा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि कदम से कदम मिलाकर चलेंगे साथ और गाँव का करेगे विकास,,,
अविश्वास प्रस्ताव के जीत के बाद सरपंच राजकुमारी पैकरा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि कदम से कदम मिलाकर चलेंगे साथ और गाँव का करेगे विकास
स्वराज संदेश मस्तूरी । मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सुकुलकारी में सरपंच राजकुमारी पैकरा के काम काजो को लेकर जनप्रतिनिधि नाखुश थे जिसके कारण उन्होंने एसडीएम कार्यालय मस्तूरी में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसका एसडीएम के द्वारा जांच उपरांत दिनांक 4/12/ 2021 को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव होने की तिथि तय हुई थी। जिसका ग्राम पंचायत सुकुलकारी के पंचायत भवन में पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार अतुल वैष्णव, पंचायत इंस्पेक्टर बी एल कुर्रे के उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ कुल सदस्य संख्या 13 हैं जिसमें वोटिंग में 4 वोट सरपंच रहे राजकुमारी पैकरा को मिलें।9 वोट विपक्ष में रहे पंचों को मिले। जीत के बाद सरपंच पक्ष के लोगों ने खूब रंग गुलाल लगाते हुए पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी किऐ। वही जीत घोषित होने के बाद राजकुमारी पैकरा ने कहा कि यह मेरी कार्यकाल की दूसरी जीत है अब की बार मैं सभी को एक साथ एकमत होकर साथ चलूंगी राजनीतिक में हार जीत लगी रहती है मनमुटाव भी रहती है सभी बातों को मैं दरकिनार कर पंचायत में सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ लेकर चलने की बात कही वही विपक्ष के लोगो का कहना है कि हम लोग समर्थन जुटाने में नाकाम रहे फिर भी हम लोग हार नहीं माने हैं सरपंच द्वारा जो भी फर्जीवाड़े किया है उन कामो एक बार फिर एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत किया जाएगा ताकि फर्जीवाड़ा का खुलासा हो सके ।।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment