ssnewsअखंड नवधा रामायण में पंडितों और वरिष्ठ जनों से लिया आशीर्वाद राजेश्वर भार्गव सभापति साथ में किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत ओखर में आयोजित अखंड नवधा रामायण में आशिर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ राजेश्वर भार्गव राजमहंत सभापति जिला पंचायत बिलासपुर साथ में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव, सुभाष टंडन व गांव के वरिष्ठकार्यकर्ता और हर समय उचित सलाह देने वाले सबके मार्ग दर्शक सर्व फिरतूराम साहू, गुहलेतराम साहू, बहोरन साहू, प्रभुराम, कांशीराम रजक गुरु जी, घासीराम साहू, रामस्वरूप, लक्ष्मीप्रसाद यादव ,बंशी यादव, अभय पात्रे, मन्नूयादव, लल्लू यादव, भीम साहू ,मनोहर यादव व गांव के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रभु श्री राम चन्द्र जी से सुख शांति समृद्धि भाई चारा एकता का आशीर्वाद लिया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment