ssnewsग्राम पंचायत गिधपूरी के कबीर आश्रम में संत कबीर दास जी का चौका आरती कार्यक्रम में ,राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर हुए शामिल,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत गिधपूरी के कबीर आश्रम में संत कबीर दास जी का चौका आरती कार्यक्रम में राजमहंत राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर शामिल हो कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए गुरु गद्दी वा दीप सागर पूजा अर्चना कर संत कबीर दास जी के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए आग्रह कर संत समाज का आशीर्वाद लिए जिसमे चौका गद्दी में विराजमान टाकेस्वर गोस्वामी ने कबीर के वाणी से अपने श्रद्धालु को सराबोर किया इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए सुभाष टंडन, भागबली धृतलहरे आदि समेत कबीर समाज के लोग भारी संख्या मेंं उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment